दक्षिणी दिल्ली में अवैध कब्जे पर बुलडोजर

दक्षिणी दिल्ली के भाटी गांव में आज करीब 450 एकड़ की ज़मीन पर कब्जे और अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें इलाके में बने बड़े बड़े और रसूखदार लोगों के फार्म हाउस, धार्मिक संस्थान, अवैध निर्माण जब जमकर JCB मशीन चलाई गई. कब्ज़ा की हुई ज़्यादातर ज़मीन वन विभाग और ग्राम सभा की है. गांव के लोग बता रहे हैं कि इस इलाके में एक एकड़ की कीमत ही करीब 10 करोड़ रुपये है यानी करीब साढ़े चार हज़ार करोड़ रुपये की ज़मीन को कब्जामुक्त करवाने की कार्रवाई चल रही है.

from Videos https://ift.tt/2BTwFn3

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు