प्राइम टाइम : न्यूनतम आय की गारंटी का दावा कितना व्यावहारिक?

भारत पहला देश है दुनिया का जहां यूनिवर्सिल बेसिक इंकम के कई मॉडल बड़े स्तर पर लांच हो चुके हैं. तेलंगाना में रायतु बंधु और उड़ीसा का कालिया प्रोजेक्ट है. 28 जनवरी को रायपुर में राहुल गांधी ने राज्य से ऊपर उठ कर देश के स्तर पर यूनिवर्सल बेसिक इंकम स्कीम देने की बात कर दी. अगर इस स्कीम के लिए पैसा पुरानी स्कीम को बंद कर लाना होगा तब तो यह स्कीम कभी लागू नहीं हो सकेगी. क्योंकि अतिरिक्त न्यूनतम समर्थन मूल्य, फसल बीमा और खाद सब्सिडी को बंद करने का फैसला राजनीतिक है और इतना आसान नहीं है. हमें नहीं मालूम कि क्यों फसल बीमा स्कीम बंद कर देनी चाहिए. क्या 1500 रुपये बेसिक इंकम दे देने के बाद फसल नष्ट नहीं होगी.

from Videos http://bit.ly/2Gdtbw6

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు