प्राइम टाइम इंट्रो : राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय आयोग के कार्यवाहक अध्‍यक्ष का इस्‍तीफा

क्या सरकार बेरोज़गारी के आंकड़े दबा रही है, इसके विरोध में National Statistical Commission के कार्यवाह प्रमुख पी सी मोहनन और सदस्य जे वी मीनाक्षी ने इस्तीफा दिया. इनका कहना है कि 5 दिसंबर 2018 को ही नेशनल सैंपल सर्वे का डेटा मंज़ूर कर सरकार को दे दिया गया था मगर आज तक जारी नहीं हुआ. इस डेटा में कई ऐसी बातें थीं जिससे सरकार को परेशानी हो सकती थी. इस वक्त बेरोज़गारी को लेकर राजनीतिक मुद्दा गरमाया हुआ है, ऐसे में बेरोज़गारी के आंकड़े जारी न करने का आरोप सरकार पर लगे, उसके लिए अच्छा नहीं है.

from Videos http://bit.ly/2FWXurS

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

At Kumbh Mela, These Children Are Learning Vedas; Have Views On Politics Too