प्राइम टाइम : NSSO की लेबर फोर्स सर्वे रिपोर्ट जारी क्यों नहीं?

अगर आपको यह बताया जाए कि 2017-18 के साल में भारत में बेरोज़गारी की दर पिछले 45 साल में सबसे अधिक है, तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी. लेकिन आपको उसके बाद यह बताया जाए कि जिस रिपोर्ट में यह बात है, उसे भारत सरकार सार्वजनिक नहीं करने दे रही है तब आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी. अगर सरकार यह रिपोर्ट जारी कर देती, कि 2016-17 के साल में बेरोज़गारी की दर 45 साल में सबसे अधिक थी तो फिर उस सरकार के बाकी दावों का क्या होगा. आपसे कई बार कहा है कि रिपोर्टर के बग़ैर एंकर कुछ नहीं होता है. यह रिपोर्टर की ही रिपोर्ट है कि आज दिल्ली में सब इसकी चर्चा कर रहे हैं. बिजनेस स्टैंडर्ड के सोमेश झा की इस रिपोर्ट ने तहलका मचा दिया है.

from Videos http://bit.ly/2WxwsfK

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు