सनी देओल ने पीएम मोदी से की मुलाकात

हाल ही में बीजेपी (BJP) में शामिल हुए बॉलीवुड स्टार सनी देओल (Sunny Deol) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सनी देओल से मुलाकात की फोटो ट्वीट कर शेयर की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट में सनी देओल (Sunny Deol News) की जमकर सराहना के साथ-साथ उनकी फिल्म 'गदर: एक प्रेमकथा' फिल्म का एक मशहूर डायलॉग भी लिखा. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा! प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने ट्वीट किया, 'सनी देओल को लेकर जो बात मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वह है उनकी विनम्रता और एक बेहतर भारत के लिए गहरी लगन. आज उनसे मिलकर खुशी हुई. हम सभी गुरदासपुर में उसकी जीत के लिए तैयार हैं! हम दोनों सहमत हैं- हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा!'

from Videos http://bit.ly/2V3Oity

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

At Kumbh Mela, These Children Are Learning Vedas; Have Views On Politics Too