हम लोग: राजनीति की रिंग में बॉक्सर विजेंदर सिंह

बॉक्सर विजेंदर सिंह ने राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर एनडीटीवी के खास शो 'हम लोग' में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि राजनीति में भले ही यह उनकी पहली पारी होगी लेकिन ऐसा नहीं है कि वह स्थानीय मुद्दों से दूर रहे हैं. उन्हें पता है कि आखिर आम लोगों की समस्या क्या है. विजेंदर सिंह ने कहा कि मैं शुरू से ही राजनीति को लेकर रुचि रखता था. जब तक देश का युवा राजनीति में नहीं आएगा तब तक देश का भला नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मैं युवाओं को यह संदेश देना चाहता हूं कि अगर अच्छे लोगों को राजनीति में नहीं आएंगे तो राजनीति अच्छी कैसे बनेगी. विजेंदर सिंह ने दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी के बारे में जनता को सब पता है. जनता को पता है कि रमेश बिधूड़ी ने उनके लिए क्या काम किया है. विजेंदर सिंह ने कहा कि अगर में सांसद के तौर पर चुना जाता हूं तो मैं सबसे पहले महिला सुरक्षा को बेहतर करने पर काम करूंगा. दक्षिणी दिल्ली में बिजली-पानी की भी समस्या है, इसे भी सही करने की जरूरत.

from Videos http://bit.ly/2ZGeCsA

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

At Kumbh Mela, These Children Are Learning Vedas; Have Views On Politics Too