नीति आयोग में पीएम मोदी की अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक

देश में कमज़ोर पड़ती अर्थव्यवस्था पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों की एक अहम बैठक बुलाई है. ये बैठक नीति आयोग में होगी. बैठक में आर्थिक विकास दर में आई गिरावट की वजहों की समीक्षा की जाएगी. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के विकल्पों और रोज़गार पैदा करने में आ रही अड़चनों पर विचार किया जाएगा. इस बैठक काक मुख्य एजेंडा जीडीपी की आर्थिक विकास दर को सुधारने के विकल्पों को तलाशना है. 2018-19 में आर्थिक विकास दर घट कर 6.8% रह गई है. 5 जुलाई को संसद में पेश होने वाले आम बजट से पहले इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.

from Videos http://bit.ly/2Y42r7t

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు