कल आएगी असम में NRC की फाइनल लिस्ट

असम में नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजंस यानी NRC की फाइनल लिस्ट आने में बस एक दिन का समय बचा है. ऐस में किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केंद्र सरकार की ओर से अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टीमें भेजी गई हैं. गुवाहाटी के कुछ इलाकों समेत कई संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अफवाहों से बचने की अपील कर रही है. इस बीच कई लोगों को नोटिस भेज कर बताया गया है कि सत्यापन के अंतिम दौर के बाद NRC की लिस्ट में उनके नाम नहीं हैं. ऐसे लोगों से डेडलाइन से पहले अधिकारियों से मिलकर अपनी नागरिकता के दावे सही साबित करने को कहा गया है...

from Videos https://ift.tt/349vLwW

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

At Kumbh Mela, These Children Are Learning Vedas; Have Views On Politics Too