सरकारी नौकरियों पर असम सरकार का अहम फैसला

असम की सर्बानंद सोनोवाल सरकार ने राज्य में बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए दो बच्चा नीति का विधेयक पास कर दिया है. इसके तहत अब उन्हीं लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी जिनके दो से अधिक बच्चे नहीं होंगे. विधेयक में कहा गया कि जनवरी 2021 के बाद से जिन लोगों के यहां से अधिक बच्चे होंगे उन्हें सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी. बता दें, असम विधानसभा ने दो साल पहले जनसंख्या नीति को अपनाया था और अब सोनोवाल सरकार ने यह फ़ैसला लिया है. सितंबर 2017 में असम विधानसभा ने असम की 'जनसंख्या और महिला सशक्तीकरण नीति' पारित की थी ताकि छोटे परिवार को प्रोत्साहित किया जा सके.

from Videos https://ift.tt/2p4Mh1u

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు