पीएसएलवी-सी 47 से कार्टोसैट-3 को सफलतापूर्वक कक्षा में हुआ स्थापित

धरती की निगरानी एवं मानचित्र उपग्रह कार्टोसैट-3 के साथ अमेरिका के 13 नैनो उपग्रहों के प्रक्षेपण हो गया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने इसकी जानकारी दी है. अंतरिक्ष एजेंसी कहा कि 27 नवंबर को सुबह नौ बजकर 28 मिनट पर कार्टोसैट-3 को प्रक्षेपण किया गया है. यह कार्टोसैट श्रृंखला का नौवां उपग्रह है जिसे यहां से 120 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के द्वितीय लांच पैड से प्रक्षेपित किया गया है.

from Videos https://ift.tt/2KVykdO

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు