मुंबई में आज होंगी शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की बैठकें

महाराष्ट्र की सियासत को लेकर कल दिल्ली में बैठक हुई और आज मुंबई में हो रही है. यहां कई मेल मुलाक़ात होनी है. पहले एनसीपी और कांग्रेस की एक साथ बैठक होनी है. इसके बाद क़रीब 11 बजे शिवसेना के विधायकों और एनसीपी की बैठक है. एक बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक है. इसके बाद आज के तय कार्यक्रम के मुताबिक आज एक बार फिर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुलाक़ात होनी है. इन मुलाक़ातों के बाद तय होगा कि महाराष्ट्र में सरकार कैसे और किस तरह बनेगी. इससे पहले कल सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और एनसीपी के बीच दूसरे दौर की बातचीत पूरी हुई, जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि महाराष्ट्र में जल्द ही तीनों दलों की सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है.

from Videos https://ift.tt/33be9z4

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు