कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने को योगी सरकार ने भेजी बसें

कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग राज्यों में अन्य राज्यों के लोग फंसे हैं. राजस्थान का कोटा स्टूडेंट्स का हब माना जाता है. वहां छात्र मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत कई परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. कोटा में इस समय करीब 25 हजार छात्र फंसे हैं. छात्र अपने घर जाना चाहते हैं लेकिन जाने का कोई साधन नहीं है. लिहाजा अब यूपी सरकार ने अपने राज्य के छात्रों के लिए वहां कुछ बसें भेजना शुरू किया है.

from Videos https://ift.tt/3aphkH6

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు