मजदूरों को सुविधाएं देने पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

कोरोनावायरस से बचाव के लिए देश में 40 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. यह 3 मई तक लागू रहेगा. लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार गरीब तबके पर पड़ी है. प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. कई जगहों पर उनको मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. मजदूरों को सुविधाएं देने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. आज उसपर सुनवाई होगी.

from Videos https://ift.tt/2Y6zquH

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు