लॉकडाउन खत्म होने के बाद मेट्रो के लिए CISF का प्लान

लॉकडाउन खुलने के बाद मेट्रो के लिए CISF ने कार्ययोजना तैयार की है. पूरे दिल्ली में 160 मेट्रो स्टेशन हैं, जहां इस प्लान को उतारने की कोशिश की जा रही है. आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने वालों लोगों को ही मेट्रो गेट पर एंट्री दी जाएगी. एंट्री पॉइंट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. शरीर का तापमान ज्यादा होने पर यात्री को एंट्री नहीं मिलेगी. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हर स्टेशन पर दो पीपीई किट्स रखने की तैयारी की जा रही है.

from Videos https://ift.tt/2KvkvlU

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు