COVID-19: पंजाब को सीमित संसाधनों में भी मिली सफलता

देश में जब महामारी ने पैर पसारे तो पंजाब इससे लड़ने में सबसे आगे दिखा. राज्य के मुख्यमंत्री ने देश में लॉकडाउन लागू होने के एक दिन पहले ही कर्फ्यू लगा दिया था. लेकिन पंजाब सरकार के लिए चिंता का विषय एसबीएस नगर या नवांशहर जिला था, मार्च के मध्य में इसी जिले के पटवाला गांव के कोरोनावायरस से सबसे पहली मौत एक 70 साल की वृद्ध की हुई थी. यह एक सफलता की कहानी है कि कैसे सीमित संसाधनों में भी पंजाब ने कोरोना वायरस की जंग में इस पर काबू पाया.

from Videos https://ift.tt/3cWLB1E

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు