देश में आज से शुरु हो रहा है 'अनलॉक 1.0'

देश में आज से 'अनलॉक 1.0' शुरू हो रहा है. इसके तहत आज से लॉकडाउन में काफी रियायतें मिलेंगी. आज से काफी चीजें खुलने जा रही हैं. केंद्र सरकार की ओर से इस बारे में गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. केंद्र के अनुसार, 8 जून से मॉल और रेस्टोरेंट खुल सकेंगे. गृह मंत्रालय (MHA) ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों को फिर से खोलने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. यह दिशा-निर्देश 1 जून से 30 जून, 2020 तक प्रभावी रहेंगे. वहीं, कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य तय करेंगे कि प्रदेश में किन-किन जिलों में रियायतें दी जाएं.

from Videos https://ift.tt/2Xk75QJ

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు