बिहार में बाढ़ का कहर, लगातार बिगड़ रहे हालात

बिहार में एक ओर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, तो दूसरी ओर बाढ़ का खतरा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. 11 जिलों के करीब 15 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. दरभंगा, लखीसराय, सिवान, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. दरभंगा सबसे ज्यादा बाढ़ से प्रभावित है. वहां पांच लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में बताए जा रहे हैं. कोसी, गंडक और भागमती नदियां उफान पर हैं. फंसे हुए ग्रामीणों को बाहर निकालने का काम जारी है.

from Videos https://ift.tt/3hEDN70

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు