दिल्ली में बढ़े कोरोना केस, सक्रिय हुआ गृह मंत्रालय

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर गृह मंत्रालय सक्रिय हो गया है. मंत्रालय ने 10 टीम बनाई हैं. यह टीम 100 प्राइवेट अस्पतालों का दौरा करेंगी और अस्पतालों में बेड की तादाद और ICU बेड की जानकारी इकट्ठा करेंगी. मंत्रालय के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया, 'भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड ने बेंगलुरु से 250 वेंटिलेंटर भेज दिए हैं. इसी तरह करीब 35 BiPAP मशीनें भी DRDO के अस्‍पताल के लिए भेजी गई हैं. BiPAP एयर प्रेशर मशीन है, जो सांस लेने में मददगार है. इसके साथ ही DRDO में 750 अतिरिक्‍त ICU कोविड बेड का इंतजाम कर दिया है.'

from Videos https://ift.tt/32Xyo6a

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు