अनिल देशमुख के इस्तीफे की अटकलों पर महाराष्ट्र में सियासी वार पलटवार का दौर तेज

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे के अटकलों के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद जयन्त पाटिल ने कहा कि सरकार ने फैसला किया कि अनिल देशमुख गृहमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि गृहमंत्री को इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री का अधिकार होता है. वहीं शिवसेना ने बीजेपी पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा कि बीजेपी के कहने पर सरकार नहीं चलती है.

from Videos https://ift.tt/3cRLd61

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

At Kumbh Mela, These Children Are Learning Vedas; Have Views On Politics Too