पूरी तरह स्वदेशी होगा मानव मून मिशन-2022
बीते 15 अगस्त को लालकिला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक चांद पर मानव मिशन भेजने की घोषणा की. इस बारे में हमारे साइंस एडिटर पल्लव बागला ने पीएमओ राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से बातचीत की. जितेंद्र सिंह दावा है कि इसरो के पास ऐसी तकनीक है कि वो तय वक्त पर मिशन को पूरा कर सके. इतना ही नहीं वे 10 हजार करोड़ की लागत वाले इस मिशन को सही मानते हैं.
from Videos https://ift.tt/2PaXPrm
from Videos https://ift.tt/2PaXPrm
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి