भीमा कोरेगांव मामले में कई जगहों पर छापे

महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव हिंसा मामले को लेकर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी कई एक्टिविस्ट और माओवादी नेताओं के घरों पर की गई. पुलिस ने हैदराबाद में कवि, वामपंथी विचारक और एक्टिविस्ट वरवर राव के घर पर छापेमारी की, इस दौरान वहां पर काफी संख्या में भीड़ भी एकत्रित हो गई. ये छापेमारी महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, दिल्ली और झारखंड में की गई. दिल्ली से गौतम नवलखा को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक़, बीते जून में गिरफ़्तार किए गए 5 सामाजिक कार्यकर्ताओं से पूछताछ के आधार पर ये नाम सामने आए हैं और इसी के आधार पर इनके घरों पर तलाशी अभियान जारी है.

from Videos https://ift.tt/2PKYiS5

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे