नोटबंदी कोई गलती नहीं, बल्कि यह देश के लोगों पर हमला था : राहुल गांधी
नोटबंदी पर भारतीय रिजर्व बैंक रिपोर्ट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 'नोटबंदी पूरी तरह विफल रही. नोटबंदी का रिजल्ट क्या आया कि पूरा का पूरा पैसा वापस आ गया. 2 फीसदी जीडीपी, करोड़ों लोगों का रोजगार और नोटबंदी का कोई रिजल्ट नहीं आया. सबसे पहले प्रधानमंत्री जी को देश को जवाब देना होगा कि जब बेरोजगारी जैसे मुद्दे बरकरार हैं, हमारे युवा रोजगार चाहते हैं तो आपने देश पर इतनी बड़ी चोट क्यों दी, कारण क्या थे, रिजननिंग क्या थी.'
from Videos https://ift.tt/2wAMKbk
from Videos https://ift.tt/2wAMKbk
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి