जयपुर में प्रॉपर्टी डीलर ने नशे में चढ़ा दी गाड़ी, दो की मौत
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीती रात शराब के नशे में धुत एक प्रॉपर्टी डीलर ने फुटपाथ पर सो रहे 4 लोगों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी.जिससे दो लोगों की मौत हो गई. घटना गुरुवार रात जयपुर के गांधीनगर स्टेशन के बाहर की है जब वह गाड़ी बैक कर रहा था. आरोपी प्रॉपर्टी डीलर का नाम भारत भूषण मीणा है. घटना के वक़्त वहां मौजूद दूध सप्लाई करने वाले ट्रक के ड्राइवर और कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया. चश्मदीदों के मुताबिक भारत भूषण मीणा नशे में इतना चूर था कि गाड़ी से निकलते ही वो नीचे गिर गया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
from Videos https://ift.tt/2NyHJr3
from Videos https://ift.tt/2NyHJr3
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి