पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में लगी आग

पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में आग लगी है. आज फिर दिल्ली में पेट्रोल 12 पैसे प्रति लीटर और डीजल 18 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. डीज़ल की क़ीमत अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है. अगर दिल्ली की बात करें तो पिछले एक महीने में पेट्रोल 2.05 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 2.18 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. इस साल में अब तक डीज़ल की क़ीमत में प्रति लीटर 10 रुपये से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है. डॉलर के मुक़ाबले रुपये के धड़ाम होने और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमत बढ़ना, पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमत में बढ़ोतरी की वजह बताई जा रही है.

from Videos https://ift.tt/2ojD9BY

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे