महाराष्ट्र : बुजुर्ग की भूख से मौत, आधार लिंक ना होने पर नहीं मिला राशन
महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के मोताला तहसील में प्रशासन की निष्ठुरता से एक बुजुर्ग की जान चली गई. बुजुर्ग की पत्नी पंचफूला गवई ने तहसीलदार को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उसके 65 साल के पति की मौत भूखमरी की वजह से हुई है. उनका आधार लिंक नहीं हो पाने से राशन दुकानदार में गेहूं और चावल नहीं दिया. 2 दिन तक अन्न का एक भी दाना नहीं मिलने से बुजुर्ग पति गोविंद गवई की मौत हो गई.
from Videos https://ift.tt/2P0EHgf
from Videos https://ift.tt/2P0EHgf
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి