दिल्ली : पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर बुजुर्गों का प्रदर्शन

रविवार को दिल्ली में देशभर से आए हज़ारों बुज़ुर्गों ने प्रदर्शन किया. इनके प्रदर्शन करने की वजह है इन्हें हर मिलने वाली पेंशन जो सिर्फ 200 रूपये है. इनकी मांग है कि पेंशन को बढ़ाया जाए. दरअसल, केंद्र सरकार से ग़रीबी रेखा के नीचे आने वाले बुजुर्गों को 7 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से महीने के 200 रूपये मिलते हैं जो कि आज की महंगाई में नाकाफ़ी हैं.

from Videos https://ift.tt/2RcI7Ob

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे