पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर ने वायुसीमा उल्लंघन की
पाकिस्तान के एक हेलीकॉप्टर ने रविवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने दोपहर करीब 12:13 बजे हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सफेद रंग के हेलीकॉप्टर ने गूलपुर क्षेत्र में सीमा के इस तरफ प्रवेश किया और कुछ देर मंडराने के बाद लौट गया. बताया जा रहा है कि सेना ने इस हेलीकॉप्टर पर फायर भी किया. संभावना जताई जा रही है कि यह एक सिविल हेलीकॉप्टर हो सकता है.
from Videos https://ift.tt/2zGhXwB
from Videos https://ift.tt/2zGhXwB
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి