लखनऊ : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मृतक विवेक तिवारी के परिवार से मिले

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज लखनऊ में मृतक विवेक तिवारी के परिवावरवालों से मिलने उनक घर पहुंचे. जहां वो उनकी पत्नी बच्चों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. हम आपको बता दें शुक्रवार देर रात में लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर जो अपनी सहयोगी को गाड़ी में छोड़ने के लिए उनके घर जा रहे थे उस दौरान बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मियों प्रशांत और संदीप ने गाड़ी रोकने के लिए कहा. गाड़ी नहीं रोकने पर प्रशांत ने गोली चला दी जो सीधा विवेक के सिर में जाकर लगी. पोस्टमॉर्टम में सिर से गोली मिली है. दोनों पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर जेल भेज दिया गया है और दोनों पर हत्या का केस दर्ज है.

from Videos https://ift.tt/2zGyAsg

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे