हलाल कमाई के नाम पर मुस्लिमों से चार हजार करोड़ की ठगी , कंपनी फरार
धर्म की आड़ में लोगों को किस तरह गुमराह किया जा रहा है, इसकी मिसाल बेंगलुरु में देखने को मिली है. कई मुसलमान बैंकों में इसलिए पैसा नहीं जमा करते, क्योंकि उनकी नजर में इस्लाम में सूद यानी ब्याज को हराम कहा गया है. यहां एक कंपनी ने इसी सोच का फायदा उठाकर हलाल कमाई के नाम पर मुस्लिमों से चार हजार करोड़ रुपये वसूल लिए. लोगों से कहा था कि कंपनी में पैसे जमा करने पर हर महीने दस हजार रुपये का मुनाफा देने की बात कही गई थी. पैसे वसूलने के बाद कंपनी फरार हो गई. देखिए पूरा वीडियो.
from Videos https://ift.tt/2y35eSH
from Videos https://ift.tt/2y35eSH
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి