हमलोग : NCP से इस्तीफा दे चुके तारिक अनवर से खास बातचीत
हमलोग के इस खास एपिसोड में हम चर्चा करेंगे तारिक अनवर से, जो एनसीपी के महासचिव रहे हैं और बिहार के कटिहार लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. तारिक अनवर कांग्रेस में भी जनरल सेक्रेटरी के पद पर रह चुके हैं. तारिक अनवर ने अपने सियासी जीवन की शरुआत कांग्रेस से ही की थी. बीते दिनों उन्होंने एनसीपी से इस्तीफा दे दिया. उनका कहना था कि देश में राफेल घोटाला हुआ, लेकिन जो पवार साहब (शरद पवार) का बयान आया वह ठीक नहीं था. मेरा इस्तीफा राफेल को लेकर हुआ है. इसी संबंध में तारिक अनवर से खास बातचीत होगी. देखिए हमलोग का यह खास एपिसोड नगमा सहर के साथ.
from Videos https://ift.tt/2DFRL9q
from Videos https://ift.tt/2DFRL9q
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి