सुषमा स्वराज ने UN में पाकिस्तान पर बोला बड़ा हमला
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित किया. सुषमा स्वराज ने इस मौके पर पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पाकिस्तान पर भारत में आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया.सुषमा स्वराज ने कहा कि न्यूयॉर्क में 9/11 की घटना और मुंबई में 26/11 की घटना ने शांति की उम्मीदों को बर्बाद कर दिया. भारत इसका शिकार रहा है और भारत में आतंकवाद की चुनौती हमारे पड़ोसी देश के अलावा किसी और से नहीं आ रही है. पाकिस्तान पर हमला बोलने के अलावा उन्होंने अपने भाषण में इंडोनेशिया में आए भूकंप का भी जिक्र किया. उन्होंने इस मौके पर आयुष्मान भारत योजना का भी जिक्र किया.
from Videos https://ift.tt/2Na1a8D
from Videos https://ift.tt/2Na1a8D
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి