मिशन 2019 इंट्रो : राम मंदिर पर कानून को लेकर सरकार की चुप्पी
अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट की पीठ अब अगले साल जनवरी में तय करेगी की कि सुनवाई कब कराई जाए. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर सिर्फ चार मिनट सुनवाई चली. उत्तर प्रदेश सरकार ने जब कहा कि यह सौ साल पुराना मामला है और इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए, मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हमारी अलग प्राथमिकतायें हैं. अब जनवरी में पीठ यह तय करेगी कि सुनवाई कब कराई जाए यानी जरूरी नहीं है कि अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले इस मामले की सुनवाई हो या फैसला आए.
from Videos https://ift.tt/2CQM3Qf
from Videos https://ift.tt/2CQM3Qf
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి