दिल्ली में प्रदूषण से हालात खराब, पुरानीं गाड़ियों को जब्त करने के आदेश
दिल्ली सहित एनसीआर में अभी से प्रदूषण की स्थिति दिनोंदिन खराब हो रही है. सुप्रीम कोर्ट इस मसले पर सख्त है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से 10 साल पुरानी डीज़ल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों की लिस्ट वेबसाइट पर डालने को कहा. साथ ही ये लिस्ट अखबारों में भी प्रकाशित करने के निर्देश दे चुका है.इन गाड़ियों के सड़क पर दिखने पर उन्हें ज़ब्त करने के आदेश भी दिए गए हैं.कोर्ट ने EPCA को आपात स्थिति के लिए पहले से उपाय करने और सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से शिकायतें दर्ज कराने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट बनाने को कहा है.
from Videos https://ift.tt/2zdH4Wb
from Videos https://ift.tt/2zdH4Wb
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి