सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का पीएम मोदी ने किया अनावरण
दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल ( Vallabhbhai Patel) की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) का आज(बुधवार) गुजरात में अनावरण हो गया. सरदार पटेल की 31 अक्टूबर को जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की रियासतों का विलय कर सरदार पटेल ने देश को मजबूत बनाया.
from Videos https://ift.tt/2Q8yUFZ
from Videos https://ift.tt/2Q8yUFZ
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి