‘पीएम शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह’

कांग्रेस नेता शशि थरूर अपने बयानों को लेकर गाहे बगाहे चर्चा में आ ही जाते हैं. इन दिनों वो अपनी नई किताब 'द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शशि थरूर की टिप्पणी से नया विवाद खड़ा हो गया है. थरूर ने बेंगलुरु लिटरेचर फेस्ट में आरएसएस के एक अज्ञात सूत्र का हवाला देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं, जिसे न तो हाथ से हटाया जा सकता है और न चप्पल से मारा जा सकता है. थरूर के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि खुद को शिवभक्त कहने वाले राहुल गांधी को थरूर की इस टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.

from Videos https://ift.tt/2Axp5vI

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे