जापान दौरे पर पीएम मोदी, शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

जापान के प्रधानंत्री शिंज़ो आबे के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की राजधानी टोक्यो में हैं. दो दिन चलने वाले इस सम्मेलन में आर्थिक मुद्दों, प्रौद्योगिकी विकास और सामरिक सहयोग के मामलों पर चर्चा की जाएगी. इस दौरे में प्रधानमंत्री जापान के प्रमुख नेताओं और उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री, जापान में रह रहे भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे.

from Videos https://ift.tt/2RnG6hF

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे