राजस्थानः हिंदुत्व की पाठशाला रामगढ़ में बीजेपी का दांव
अलवर की रामगढ़ विधानसभा बीजेपी के लिए हिदुत्व की प्रयोगशाला के तौर पर देखी जाती है. यहां गाय और हिन्दू ध्रुवीकरण के मुद्दे पर तीन बार लगातार ज्ञानदेव आहूजा चुनाव जीतते रहे हैं. इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया. ये सवाल उठा कि क्या बीजेपी कट्टर हिंदुत्व से अलग दिखना चाहती है? ज्ञानदेव ने पहले बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ने का एलान किया और फिर बीजेपी का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर वो मान गए. रामगढ़ में बीजेपी की सियासी लड़ाई पर रवीश रंजन शुक्ला की रिपोर्ट.
from Videos https://ift.tt/2rc2Y8P
from Videos https://ift.tt/2rc2Y8P
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి