सिंपल समाचारः दाऊद और हाफिज सईद पर पूछे सवाल पर क्या बोले इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत के साथ शांति बहाल करने की बात कही. इमरान खान (Imran Khan) से जब NDTV ने दाऊद इब्राहिम और मुंबई हमले के सरगना हाफिज सईद के बारे में पूछा तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि पुरानी बातों के लिए मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा कि जो मैंने कहा, मैं उसपर कायम रहूंगा. पुरानी बातों के लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं. हमसे भी संसद में जवाब तलब होता है. उन्होंने एक बार फिर कहा कि कश्मीर मुद्दा सुलझाया जा सकता है.
from Videos https://ift.tt/2rayXpI
from Videos https://ift.tt/2rayXpI
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి