दिल्ली में किसानों का मुक्ति मार्च

दिल्ली में आज और कल किसानों का बड़ा आंदोलन होने जा रहा है, जिसे किसान मुक्ति मार्च का नाम दिया गया है. योगेंद्र यादव के स्वराज इंडिया से जुड़े देश भर के हज़ारों किसान बिजवासन से रामलीला मैदान तक मार्च करेंगे.. 25 किलोमीटर तक पैदल मार्च करते हुए किसान शाम पांच बजे दिल्ली के रामलीला मैदान तक पहुंचेंगे.इसके बाद कल किसान संसद मार्ग पर अपनी मांगों के साथ संसद तक मार्च करेंगे, हालांकि दिल्ली पुलिस ने अभी इसकी इजाज़त नहीं दी है.किसान पूरी तरह से क़र्ज़ माफ़ी और फ़सलों की लागत का डेढ़ गुना देने की मांग कर रहे हैं.

from Videos https://ift.tt/2FMCqEZ

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे