दिल्ली में संसद तक मार्च करेंगे किसान

मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए एक बार फिर से देशभर के किसान संसद मार्च करेंगे. किसानों की कर्जमाफी और फसलों की लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दिए जाने समेत कई मांगों को लेकर विभिन्न राज्यों के किसान दिल्ली में इकट्ठा हुए हैं. दो दिवसीय किसान मुक्ति मार्च आज संसद की ओर कूच करेगा और मोदी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेगा. किसानों ने सरकार और प्रशासन को चेताया है कि अगर उन्हें संसद की ओर जाने से रोका गया तो फिर वे न्यूड प्रदर्शन करेंगे.

from Videos https://ift.tt/2TUSBDk

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे