पाकिस्तान में पीएम इमरान खान ने करतारपुर गलियारे की रखी आधारशिला
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब (Kartarpur Corridor) को भारत के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित गलियारे की आधारशिला रखी. इस दौरान भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, हरसिमरत कौर और नवजोत सिंह सिद्धू मौजूद थे. इस मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान दोनों तरफ से गलतियां हुईं हैं. जब फ्रांस और जर्मनी साथ हैं फिर हम क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि क्या हम अपना एक मसला हल नहीं कर सकते? कोई ऐसी चीज नहीं जो हल नहीं हो सकती. इरादे बड़े होने चाहिए, ख्वाब बड़े होने चाहिए.
from Videos https://ift.tt/2Qlrtys
from Videos https://ift.tt/2Qlrtys
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి