कांग्रेस में नहीं रही है सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने की परंपरा : अशोक गहलोत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में पार्टी की जीत निश्चित है. राज्य में माहौल बन चुका है और राहुल जी लगातार दौरा कर रहे हैं. यह साफ है कि हम भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं. एनडीटीवी के खास प्रोग्राम 'बिग फाइट' में यह पूछे जाने पर कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो सीएम कौन बनेगा, गहलोत या पायलट? तो अशोक गहलोत ने कहा कि सभी लोग यही सवाल पूछते हैं. आजादी के बाद से कांग्रेस ने कभी भी चुनाव से पहले सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
from Videos https://ift.tt/2TX1YTb
from Videos https://ift.tt/2TX1YTb
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి