'हिन्दुस्तान का किसान सिर्फ अपना हक मांग रहे'
कर्ज माफी समेत कई अन्य मांगों को लेकर आज हजारों की तादाद में किसान संसद भवन को घेरेंगे. इससे पहले जंतर-मंतर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 15 अमीर दोस्तों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का का कर्ज माफ कर सकते हैं तो करोड़ों किसानों का कर्ज माफ करने में उनको परेशानी क्यों है.
from Videos https://ift.tt/2AxP7hc
from Videos https://ift.tt/2AxP7hc
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి