सिंपल समाचार: रामलीला मैदान से संसद मार्च

राजधानी दिल्ली में आज देश का अन्नदाता पहुंचा हुआ है. केंद्र सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करने के लिए रामलीला मैदान से संसद तक किसानों का ये मार्च जंतर-मंतर पहुंचा है, जहां राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दलों के नेता भी पहुंचे हैं. योगेंद्र यादव का कहना है कि इस मार्च को 21 दलों का समर्थन है, लेकिन उन्होंने सिर्फ़ उन्हीं पार्टियों को यहां बुलाया है जिन्होंने किसानों की मांगों को अपने घोषणापत्र में शामिल करने का वादा किया है. कर्ज़ से पूरी तरह माफ़ करने और लागत का डेढ़ गुना करने की मांग को लेकर संसद तक मार्च कर रहे हैं.

from Videos https://ift.tt/2rdif96

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे