रामलीला मैदान से संसद तक किसानों का मार्च

कर्ज माफी समेत कई अन्य मांगों को लेकर आज हजारों की तादाद में किसान संसद भवन को घेरेंगे. इससे पहले जंतर-मंतर पर शरद पवार समेत कई नेता भी पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी भी पहुंच सकते हैं. योगेंद्र यादव का कहना है कि इस मार्च को 21 दलों का समर्थन है, लेकिन उन्होंने सिर्फ़ उन्हीं पार्टियों को यहां बुलाया है जिन्होंने किसानों की मांगों को अपने घोषणापत्र में शामिल करने का वादा किया है.

from Videos https://ift.tt/2U0svio

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे