पक्ष- विपक्षः राजस्थान में टोंक सीट और सीएम पद को लेकर क्या बोले सचिन पायलट?
एनडीटीवी के पक्ष- विपक्ष में सचिन पायलट ने कहा कि टोंक विधानसभा सीट से उनका पुराना नाता रहा है, पार्टी और कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें चुनाव लड़ाने का आदेश दिया तो सहर्ष वह इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. सचिन पायलट ने कहा कि पिछले पांच वर्ष से उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस को जिंदा करने की कोशिश की है.अब जनता बदलाव का मन बना चुकी है. राजस्थान में कांग्रेस की वापसी होने जा रही है. सीएम पद के सवाल पर कहा कि यह भविष्य में क्या है, कोई नहीं जानता.
from Videos https://ift.tt/2FLQVZI
from Videos https://ift.tt/2FLQVZI
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి