पक्ष- विपक्षः राजस्थान में टोंक सीट और सीएम पद को लेकर क्या बोले सचिन पायलट?

एनडीटीवी के पक्ष- विपक्ष में सचिन पायलट ने कहा कि टोंक विधानसभा सीट से उनका पुराना नाता रहा है, पार्टी और कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें चुनाव लड़ाने का आदेश दिया तो सहर्ष वह इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. सचिन पायलट ने कहा कि पिछले पांच वर्ष से उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस को जिंदा करने की कोशिश की है.अब जनता बदलाव का मन बना चुकी है. राजस्थान में कांग्रेस की वापसी होने जा रही है. सीएम पद के सवाल पर कहा कि यह भविष्य में क्या है, कोई नहीं जानता.

from Videos https://ift.tt/2FLQVZI

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे