देश का किसान और जवान दोनों दुखी है: अरविंद केजरीवाल

किसान आंदोलन में पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों से किया गया वादा पूरा नहीं करके उनकी पीठ में "छुरा घोंपा" है. केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी जितनी चिंता आपको अंबानी, अडानी की रहती है उसका 10 फीसदी चिंता भी अगर किसानों की कर लें तो किसानों को आंदोलन करने की जरूरत नहीं होगी और उनकी सभी समस्याएं हल हो जाएंगी. अगर आप ऐसा नहीं करते तो अगली बार आप वोट के लिए भी अंबानी, अडानी के पास ही जाइयेगा. उन्होंने कहा कि देश का जवान का किसान दोनों दुखी हैं.

from Videos https://ift.tt/2U0teQE

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे