गाजीपुर में पुलिस कर्मी की मौत के मामले में 11 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर में उग्र भीड़ के पुलिस टीम पर पथराव में एक सिपाही सुरेश वत्स की मौत के मामले में 11 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस ने 100 लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की है जिसमें 32 लोग नामजद हैं. ये पथराव उस वक्त हुआ जब लोग पीएम मोदी की रैली से लौट रहे थे और उन पर आरक्षण की मांग कर रहे निषाद समाज के लोगों ने पथराव किया.
from Videos http://bit.ly/2VqQhF0
from Videos http://bit.ly/2VqQhF0
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి