मेलबर्न टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराया

मेलबर्न टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. भारत को पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिए दो विकेट की जरूरत थी. मेजबान टीम के आखिरी दो विकेट पैट कमिंस और नाथन लियोन के रूप में गिरे. कमिंस को 63 रन के निजी स्‍कोर पर जसप्रीत बुमराह ने चेतेश्‍वर पुजारा के हाथों कैच कराया, वहीं अंतिम विकेट के रूप में लियोन (7) ईशांत शर्मा का शिकार बने. (फोटो सौजन्य. एएफपी)

from Videos http://bit.ly/2QUkBsO

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे