टीम इंडिया ने जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट, सीरीज में 2-1 से बढ़त
भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने मेजबान टीम के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. भारत ने मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम हासिल नहीं कर पाई और उसकी दूसरी पारी 261 रनों पर समाप्त हो गई.
from Videos http://bit.ly/2BMGVKx
from Videos http://bit.ly/2BMGVKx
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి